how to face care in hindi?
face care routines in hindi ! खूबसूरत दिखना हर किसी का सपना होता है।बहुत से लोग भागदौड़ की वजह से अपने चेहरे की देखभाल नहीं कर सकते।धूल प्रदूषण के कारण उनके चेहरे बेजान लगते हैं।बेजान चेहरे से आत्मविश्वास कम हो जाता है।कभी कभी हम skin care के लिए केमिकल वाले सौंदर्य उत्पादऔर फेस वास का उपयोग करते है।जीस से हमारे चेहरे को नुकसान पहुंचाता है।लेकिन हम घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों के साथ आपके चेहरे की देखभाल कर सकते है।जिस से हमारा चेहरे बेदाग,सुंदर दिखने लगेगा।दोस्तों आइये जानते हैं - केले का फेस पैक ! एक केला लें, 1 बड़ा चम्मच, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल लें।इन सब को अच्छी तरह मिलाएं।अब इस पैक को आपने चेहरे पर लगाऐ।फिर 20 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें।इससे चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं,त्वचा टाइट हो जाती है।जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है।ऐसा सप्ताह में 1 बार करें। - पपीते का फेस पैक ! 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर,1 बड़ा चम्मच गुलाब जल,1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जे और थोड़ा पपीता लें इन सभी को अच्छी तरह से मिलाएं अब इस पैक को अपने face पर लगाऐ।फिर 15 मिनट के बाद अपना face