कोई भी नशा छुडाने के अचूक उपाय बिना दवा के।
नशा एक ऐसी चीज है जिसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है जिससे आपके घर के लोग परेशान रहते हैं।और कई लोग महंगे अस्पतालों में इलाज करवाते हैं और इसमें बहुत पैसा खर्च होता है लेकिन फिर भी आदमी नशा नहीं छोड़ता।लेकिन आप घर पर नशा छोड़ सकते हैं। अगर पहले मरीज को बार-बार तलब लगती है सबसे पहले अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें इसमें नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा नमक डालें फिर 12 घंटे के लिए अदरक को धूप में सुखाएं इसे अपनी जेब में रखो और फिर उसे हल्के से चूसो।आप घर पर नशा छोड़ सकते हैं वह भी एक आसान तरीके से तो चलिए जानते हैं। ज्ञान मुद्रा! ऐसी कई मुद्राएँ हैं जो आपको शराब,तबाकू और सिगरेट पीने की आदत को तोड़ने में मदद करती है।लेकिन इन मुद्राओं में सबसे लाभदायक ज्ञान मुद्रा है।अक्सर आप संन्यासी संतो की तस्वीरो मे ज्ञान मुद्रा देखते हैं।यह मुद्रा नकारात्मक भावनाओं को दूर करती है।इस मुद्रा से तनाव से छुटकारा मिलता है।साथ ही दिमाग और दिमाग के बीच संतुलन कायम करता है। ज्ञान मुद्रा कैसे करनी है? अंगूठे की नोक और पहली उंगली को मिलाएं।बाकी उंगलियों को सीधा रखें इस मुद्रा को पद्म आसन लगाकर